IPS मंज़िल सैनी को श्रवण साहू हत्याकांड में क्लीन चिट
लखनऊ। श्रवण साहू हत्याकांड मामले में IPS मंज़िल सैनी को यूपी शासन ने क्लीन चिट दे दी है। इससे उनके प्रमोशन का रास्ता साफ़ हो गया है। राजधानी के बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड की जांच सीबीआई ने की थी। सीबीआई ने अपनी जांच में पाया था कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने श्रवण साहू को सुरक्षा नहीं दी थी। हालांकि राज्य सरकार द्वारा गठित समिति ने संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए, जिसमें पाया गया कि मंजिल सैनी ने सुरक्षा देने को कहा था। इनमें श्रवण साहू का बेटा भी शामिल है।