विधानसभा की नई नियमावली तय, कल से होगी लागू
लखनऊ। विधानसभा की नई नियमावली तय हो गई है। कल से यह नई नियमावली लागू हो जाएगी। नई नियमावली में:-
झंडे, बैनर, मोबाइल सदन में नहीं ले जा सकेंगे विधायक
अध्यक्ष के आसन के पास भी जाने पर रहेगी रोक
सदन की कार्यवाही से ऑनलाइन जुड़ सकेंगे विधायक
विधानसभा की कार्यवाही को ऑनलाइन किया जाएगा
नई नियमावली में सत्र संचालन के विषय में बदलाव हुआ है
सत्र बुलाने के लिए अब नोटिस अवधि 7 दिन होगी
नए नियम में अध्यक्ष को पीठ नहीं दिखा सकेंगे विधायक
सदन की कार्यवाही के समय दस्तावेज फाड़ने पर रोक होगी