मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष दोनों करेंगे सदन को संबोधित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। आज का दिन विधानसभा सत्र का आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण है। सदन में आज नेता सदन योगी आदित्यनाथ व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव दोनों लोगों का सम्बोधन होगा। इस दौरान सदन में हंगामें के आसार नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ विपक्ष सरकार को घेरने का काम करेगा, बहीं दूसरी तरफ सूबे के मुखिया जन कल्याण कारी योजनाओं को लेकर संबोधित करेंगे । साथ ही साथ विपक्ष के सवालों के जबाव भी देंगे ।आज 12.30 बजे नेता विपक्ष अखिलेश यादव सदन में बोलेंगे । कयास लगाए जा रहें हैं कि नेता प्रतिपक्ष महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलेंगे। वही नेता सदन CM योगी भी अपनी बात रखेंगे। नेता सदन सरकार की उपलब्धियों के आंकड़े भी प्रस्तुत करेंगे।

उत्तर प्रदेश में इस समय मानसून सत्र शुरू होने से सियासी पारा गरम है। सत्र की कार्यवाई 11 बजे शुरू होगी। विधानसभा सत्र की कार्य़वाही में गुरुवार को कार्य संचालन नियमावली के नए नियम पर बहस हुई। यह नियमावली आज से लागू की जाएगी। अब नई नियमावली के अनुसार एमएलए सदन की कार्यवाही में ऑनलइन भी जुड़ सकेंगे।

Related Articles

Back to top button