सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक विन्देश्वरी पाठक का एम्स दिल्ली में निधन

दिल्ली,15 अगस्त 2023। भारत में शौचालय को सर्वशुलभ कराने के लिए1970 में शुलभ इंटरनेशनल की स्थापना करने वाले भारत के “टॉयलेट मैन” विंदेश्वरी पाठक का आज दिल्ली में निधन हो गया। सुलभ इंटरनेशनल के केंद्रीय कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था।

बिहार के बैशाली जिले के रहने वाले विंदेश्वरी पाठक ने 1970 में सुलभ इंटरनेशनल संस्था की स्थापना की थी। देश भर के साथ ही विदेश में भी स्वच्छता अभियान के लिए उनकी एक अलग पहचान थी।

स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य के लिए भारत सरकार ने 2003 में उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया था ।इसके अतिरिक्त विश्व प्रसिद्ध स्टॉकहोम वाटर प्राइज भी उन्हें मिल चुका है।

Related Articles

Back to top button