अमेरिका ने एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग पर रोक लगा दी
अमेरिकी परिवहन विभाग ने 30 जुलाई को एक आदेश किया जारी किया. इस आदेश के मुताबिक, अमेरिका ने भारत की विमानन कंपनी एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग पर रोक लगा दी है. अमेरिका के इस फैसले को भारत द्वारा 2017 में उठाए गए कदम के विरोध में माना जा रहा है. बता दें कि नई दिल्ली में सभी इंटरनेशल फ्लाइट्स को ऑपरेट करने के लिए भारतीय एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग की मंजूरी नहीं है. ऐसे में अमेरिकी अधिकारियों ने भारत में ग्राउंड हैंडलिंग न मिलने पर विरोध जताया था.