नीरज चोपड़ा भारत को दिलाया वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड
बुडापेस्ट। नीरज चोपड़ा ने भारत को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पहला गोल्ड मेडल दिलाया। नीरज ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 87.82 मीटर की दूरी तक भाला फेंका।
हंगरी के बुडापेस्ट में हुई इस चैम्पियनशिप के आखिरी दिन (27 अगस्त) नीरज ने मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। नीरज चोपड़ा ओलंपिक, वर्ल्ड चैम्पियनशिप और डायमंड लीग में तो चैम्पियन बन चुके हैं, लेकिन उनका एक टारगेट अब भी पूरा नहीं हुआ है। ये टारगेट 90 मीटर तक भाला फेंकने का है।