कर्नाटक में आज से गृहलक्ष्मी योजना शुरू होगी, राहुल गांधी करेंगे शुभारंभ
मैसूरु, 30 अगस्त 2023। कर्नाटक में आज से गृहलक्ष्मी योजना शुरू हो जायेगी। राहुल गांधी मैसुरु में राज्य सरकार की गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपये की नकद सहायता मिलेगी।
गृह लक्ष्मी योजना उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। गृह लक्ष्मी योजना कांग्रेस की चुनाव पूर्व पांच गारंटियों में शामिल है। करीब 1.08 करोड़ संभावित लाभार्थियों ने गृह लक्ष्मी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
योजना के अंतर्गत करीब 1.1 करोड़ महिला मुखिया को प्रति माह 2,000 रुपये दिया जाएगा। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में गृह लक्ष्मी कार्यक्रम के लिए 17,500 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।