हरियाणा में पहली बार सामने आए 795 नए केस, दुष्यंत चौटाला के दो नजदीकी भी पाए गए पॉजीटिव
रोहतक पीजीआइ में शुक्रवार को कोरोना की को-वैक्सीन का ट्रायल सफल रहने से जहां राहत मिली, वहीं रिकॉर्ड 795 नए कोरोना संक्रमित मिलने से चिंताएं बढ़ गईं। हालांकि इस दौरान 533 मरीज ठीक होकर घरों को भी लौटे, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। 76 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है जिनमें 59 आक्सीजन और 17 वेंटिलेटर पर हैं।
वहीं, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ ही उनके निवास और हरियाणा सचिवालय में तैनात स्टाफ के सैंपल लिए गए। जांच रिपोर्ट में दुष्यंत के नजदीकी सहज बीर बराड़ और सचिन की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। यह दोनों हालांकि दुष्यंत के स्टाफ के सदस्य नहीं हैं, लेकिन इनका उनके पास आना जाना लगा रहता था। डिप्टी सीएम के पीए राहुल गौड़ पिछले दिनों ही पॉजीटिव आए थेेे
17 जिलों में 795 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 24 हजार 797 पर पहुंच गया। इनमें 18 हजार 718 मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं, जबकि पांच हजार 752 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। नए सबसे मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 160, रेवाड़ी में 156, गुरुग्राम में 133, सोनीपत में 69, नारनौल में 57, नूंह में 43, हिसार में 39, पंचकूला में 26, झज्जर में 25, करनाल में 24, पानीपत में 15, पलवल में 12, सिरसा में 10, कुरुक्षेत्र में नौ, यमुनानगर में छह तथा कैथल में एक संक्रमित मिला।
इसके साथ ही फरीदाबाद में 135, गुरुग्राम में 121, रेवाड़ी में 111, करनाल में 47, झज्जर में 31, नूंह में 19, पलवल में 16, सिरसा में 11, यमुनानगर में दस, भिवानी व नारनौल में आठ-आठ, हिसार में सात, पानीपत, फतेहाबाद तथा कैथल में तीन-तीन मरीज ठीक होकर घर लौटे। गुरुग्राम और नूंह में दो-दो तथा पलवल में एक मरीज की मौत हुई है।
फिलहाल छह हजार 268 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 5.93 फीसद, रिकवरी रेट 75.48 फीसद और मृत्युदर 1.32 फीसद है। 22 दिन में केस दोगुने हो रहे तथा दस लाख लोगों पर 16 हजार 753 की जांच की जा रही है। अभी तक कुल 327 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 239 पुरुष और 88 महिला शामिल हैं। गुरुग्राम में 112, फरीदाबाद में 104, सोनीपत में 24, रोहतक में 16, पानीपत में दस, करनाल में आठ-आठ, हिसार व पलवल में सात-सात, नूंह, अंबाला व रेवाड़ी में छह-छह, भिवानी व झज्जर में पांच-पांच, जींद में चार, यमुनानगर में दो तथा फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी दादरी में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।
कोरोना मीटर
आज संक्रमित : 795
आज मौत : 5
कुल संक्रमित : 24,797
अब तक स्वस्थ : 18,718
एक्टिव केस : 5,752
कुल मौत : 325
आज संक्रमित : 795
आज मौत : 5
कुल संक्रमित : 24,797
अब तक स्वस्थ : 18,718
एक्टिव केस : 5,752
कुल मौत : 325