आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिमांड तीन दिन बढ़ी
दिल्ली, 10 अक्टूबर 2023। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने गत दिनों गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने ED को 10 अक्टूबर तक का समय दिया था। आज वह समय पूरा होने पर ED ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट में पेश किया।
ED ने कोर्ट से 5 दिन की और कस्टडी की मांग की। इस दरमियान संजय सिंह ने कोर्ट में ED से अपनी जानमाल का खतरा बताया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि ED एक दिन रात में कोर्ट को बिना जानकारी दिए हमको कहीं पर लेकर गई थी। संजय सिंह ने कहा कि इस दरमियान रास्ते में यदि ED मेरा एनकाउंटर कर दे तो कौन जिम्मेदार होगा?
वहीं कोर्ट ने ED से कहा इस तरह से आप बिना कोर्ट को बताए हुए किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाएंगे। भविष्य में ऐसी गलती आप नहीं करेंगे। साथ ही कोर्ट ने ED की 5 दिन की रिमांड को खारिज करते हुए सिर्फ तीन दिन यानी 13 अक्टूबर तक का समय दिया है।