
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग मूवी बैटल ऑफ गलवान (Battle Of Galwan) का हाल ही में एलान हुआ है। इस बहुचर्चित वॉर ड्रामा मूवी को लेकर इस वक्त चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है, खासतौर पर फिल्म में सलमान का खतरनाक फर्स्ट लुक हर किसी को प्रभावित कर रहा है।
अब खबर आ रही है कि बैटल ऑफ गलवान के मेकर्स की लीड एक्ट्रेस के लिए जो तलाश थी, वो पूरी हो गई है। आइए जानते हैं कि सलमान खान के साथ इस मूवी में कौन सी अभिनेत्री अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।
बैटल ऑफ गलवान में नजर आएगी ये एक्ट्रेस
4 दिन पहले सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बैटल ऑफ गलवान की पहली झलक दिखाई। तब से लेकर अब तक इस वॉर ड्रामा फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल हाई बना हुआ है। अब खबर आ रही है कि बैटल ऑफ गलवान के लिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी।
सिने टेल की रिपोर्ट के अनुसार सलमान के साथ ही मेकर्स ने बैटल ऑफ गलवान के लिए चित्रांगदा का नाम भी फाइनल कर लिया गया था। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही मेकर्स इस राज से भी पर्दा उठा सकते हैं।
अगर सच में चित्रांगदा सिंह बैटल ऑफ गलवान का हिस्सा हैं तो ऐसा पहली बार होगा कि वह सलमान खान के साथ किसी मूवी में काम करती दिखाई देंगे। ऐसे में इन दोनों फर्स्ट टाइम ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी बैटल ऑफ गलवान के हाइप को बढ़ाने के लिए काफी है।
सलमान निभाएंगे इनका किरदार
बैटल ऑफ गलवान साल 2020 में भारतीय सेना और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए सैन्य संघर्ष की कहानी को दर्शाएगी। इस मूवी में सलमान खान बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाू की भूमिका को अदा करेंगे, जो इस भिड़ंत में देश के रक्षा के लिए शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोंपरांत महावीर चक्र से नवाजा गया था। माना जा रहा है कि अगले साल के अंत तक सलमान के बैटल ऑफ गलवान सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।