
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की दूसरे दिन की शुरुआत जो रूट ने शतक मारकर की। वहीं भारत के लिए बुरी खबर सामने आई। पहले दिन 34वें ओवर में चोटिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं आए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ही विकेटकीपिंग करेंगे। बीसीसीआई ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी।
बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, ऋषभ पंत अभी भी अपनी बाईं तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है। ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे।
तीसरे टेस्ट के पहले दिन दूसरे सेशन में पंत चोटिल हुए थे। 34वें ओवर की पहली गेंद पर वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह विकेटकीपिंग के लिए ध्रुव जुरेल मैदान पर उतरे थे। दिन के अंत तक जुरेल ने ही यह जिम्मेदारी संभालाी थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पंत का जल्द ठीक होना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है। वह इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ध्रुव जुरेल भले ही पंत की जगह ध्रुव जुरेल भले ही विकेटकीपिंग कर रहे हों पर वह बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते हैं।
ऋषभ पंत ने मौजूदा सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। पंत ने अब तक खेले 2 टेस्ट की 4 पारियों में 85.50 की औसत और 81.81 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं। सीरीज में वह अब तक 2 शतक के साथ ही 1 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने सेंचुरी जड़ी थी।