Mohit Suri ने सैयारा एक्टर को लेकर कह दी बड़ी बात, कहा – ‘उसने सारे वीडियो डिलीट किए’

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से डेब्यू के बाद अहान पांडे ने सभी का दिल जीत लिया। मूवी के बाद फिल्म के स्टार्स और गानों को भी काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। वैसे तो अनीत और अहान दोनों ही फिल्म के लिए न्यूकमर हैं लेकिन अहान का थोड़ा बॉलीवुड कनेक्शन है।

वो फ्रंट बेंचर्स के लिए डांस करता है – मोहित सूरी
अब फिल्म की सक्सेस के बाद मोहित सूरी ने इस पर रिएक्ट किया है। मोहित ने कहा कि अहान बहुत बड़े टिक टॉकर हैं और उनका छपरी स्टाइल इसलिए छुपा रह गया क्योंकि स्क्रिप्ट की डिमांड यही थी। कोमल नाहटा के साथ बातचीत में मोहित सूरी ने कहा कि अहान पांडे एक सच्चे ‘टिकटॉकर’ हैं, जो गेयटी गैलेक्सी में ‘फ्रंट बेंचर्स के लिए डांस करते हैं’।

अभी डिलीट कर दिए वीडियो
मोहित ने बताया कि अहान ने मूवी की रिलीज से पहले अपने सारे वीडियोज डिलीट कर दिए। मोहित बोले,’जिस तरह वो डांस करते हैं। वह फ्रंट बेंच पर बैठने वालों के लिए नाचते हैं। आपने वो वीडियोज देखे नहीं है जो उसने अब हटा दिए। टिकटॉकर है ये लड़का। फुल छपरी है। एकदम भरा हुआ। गैटी गैलेक्‍सी वाला लड़का जो बांद्रा में है।’

लेकिन दर्शकों को उनका वो पहलू नजर नहीं आया क्योंकि सैयारा में इसकी जरूरत नहीं थी। अनीत की एक कॉमिक साइड भी है। उसने मुझे फोन किया और अपनी मां की नकल उतारी, जो उसे पिछले दिनों सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने पर डांट रही थीं। मैं वीडियो कॉल पर अपनी हंसी रोक नहीं पाया।”

वायरल हुए थे अहान के वीडियोज
हालांकि मोहित सूरी ने अहान की तारीफ भी की और कहा कि वह उन सभी नए कलाकारों से कहीं बेहतर हैं जिनके साथ उन्होंने काम किया है। अहान पांडे का बीते दिनों एक डब्शमैश काफी ज्यादा वायरल हुआ था जिसमें वो शाह रुख खान की मूवी का एक डायलॉग दोहराते हुए नजर आ रहे थे। इसके अलावा अपनी बहन अलाना की शादी के रिसेप्शन में अनन्या पांडे के साथ उन्होंने एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Related Articles

Back to top button