इस Friendship Day, दिल्ली के इन 5 स्पॉट्स पर दोस्तों संग बिताएं यादगार लम्हें

Friendship Day 2025 नजदीक आ रहा है और अगर आप दिल्ली में हैं तो दोस्तों के साथ कुछ खास प्लान करना तो बनता है। जी हां इस बार बोरिंग पार्टीज छोड़िए और दिल्ली की इन 5 शानदार जगहों पर अपने दोस्तों के साथ कुछ ऐसे पल बिताइए जो आपको हमेशा याद रहें। यकीन मानिए यहां फन की कोई कमी महसूस नहीं होगी।

दोस्ती का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और सच्चे रिश्तों में से एक होता है। यह वह बंधन है जहां आप बिना किसी दिखावे के खुद को पूरी तरह से पेश कर सकते हैं। ऐसे में, क्यों न इस Friendship Day कुछ ऐसा खास किया जाए कि इसकी यादें हमेशा आपके दिल में ताजा रहें?

जी हां, 3 अगस्त को मनाए जा रहे फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर आप बोरिंग प्लान्स की बजाय इस बार अपने दोस्तों के साथ दिल्ली की कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पेश हैं 5 ऐसे आइडियाज जो आपको फ्रेंडशिप डे को सुपर फन बना देंगे।

हौज खास विलेज
अगर आपके ग्रुप को कैफे हॉपिंग और पुरानी चीजों में नया ट्विस्ट पसंद है, तो हौज खास विलेज एकदम परफेक्ट है। यहां आपको कई ट्रेंडी कैफे, बुटीक और आर्ट गैलरीज मिलेंगी। शाम के समय यहां की वाइब और भी शानदार हो जाती है। आप दोस्तों के साथ किसी रूफटॉप कैफे में बैठकर दिल्ली के नजारे का मजा ले सकते हैं या फिर पास के डियर पार्क में टहलने जा सकते हैं।

कॉन्सर्ट या लाइव म्यूजिक नाइट
अगर आपके दोस्तों को म्यूजिक पसंद है, तो इस फ्रेंडशिप डे किसी लाइव म्यूजिक वेन्यू या कॉन्सर्ट में जाएं। दिल्ली-एनसीआर में कई पब, कैफे और ऑडिटोरियम हैं जहां अक्सर लाइव बैंड परफॉर्म करते हैं या डीजे नाइट्स होती हैं। अपने पसंदीदा गानों पर एक साथ झूमना, नई ट्यून्स सर्च करना और शानदार माहौल आपके फ्रेंडशिप डे को म्यूजिकल बना देगा।

दिल्ली हाट
अगर आप अपने दोस्तों के साथ भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति और जायके का एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं, तो दिल्ली हाट एक शानदार जगह है। यहां आपको हर राज्य के पारंपरिक हस्तशिल्प और स्वादिष्ट पकवान मिलेंगे। लाइव म्यूजिक और कल्चरल परफॉरमेंस भी अक्सर होती रहती हैं, जो आपके फ्रेंडशिप डे को और भी यादगार बना देंगी।

एडवेंचर स्पोर्ट्स
अगर आपका ग्रुप एडवेंचर पसंद करता है, तो दिल्ली-एनसीआर के आसपास कई जगहों पर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। गुरुग्राम या फरीदाबाद में आप जिपलाइनिंग, रॉक क्लाइंबिंग, बंजी जंपिंग या एटीवी राइडिंग जैसी एक्टिविटीज ट्राई कर सकते हैं। ये एक्सपीरिएंस आपके फ्रेंडशिप डे को रोमांच से भर देंगे और आपको साथ में कुछ बिल्कुल नया करने का मौका भी मिलेगा।

बोउलिंग या गेमिंग आर्केड
यह भी ऑल टाइम फन एक्टिविटी में से है। दिल्ली-एनसीआर के सभी बड़े मॉल्स में आपको बोउलिंग एलीज और गेमिंग जोन मिल जाएंगे। दोस्तों के साथ बोउलिंग में कॉम्पिटिशन करना, वीडियो गेम्स खेलना या एयर हॉकी में एक-दूसरे को चैलेंज करना, यह सब आपके फ्रेंडशिप डे में अनलिमिटेड फन ऐड कर सकता है। साथ में हंसी-मजाक और यादगार पल बनाने का यह एक शानदार तरीका है।

Related Articles

Back to top button