India Gate घूमना हुआ और भी ज्‍यादा मजेदार, यहां मिलेगा 10 राज्‍यों का ठेठ देसी खाना

दिल्ली के इंडिया गेट पर अब घूमने के साथ-साथ स्वादिष्ट खाने-पीने का भी आनंद लिया जा सकता है। यहां एक नया फूड कोर्ट खोला गया है जो दो हिस्सों में बंटा है और जिसमें अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा। यह फूड कोर्ट किफायती भी है और मानसून के मौसम में घूमने के लिए एक शानदार जगह है।

दिल्ली में घूमने-फ‍िरने के ल‍िए अगर टूर‍िस्‍ट प्‍लेस की बात होती है तो इंड‍िया गेट का नाम सबसे पहले ल‍िया जाता है। देशभक्ति से जुड़ा ये ऐतिहासिक स्मारक न सिर्फ इतिहास से जुड़ने का मौका देता है, बल्कि अब ट्रैवल एक्सपीरियंस को और भी खास बना रहा है। इंडिया गेट की खूबसूरती तो हमेशा से लोगों के जहन में बसी हुई है। कोई भी द‍िल्‍ली आता है ताे इंड‍िया गेट जरूर घूमता है।

अब यहां घूमने आने वालों के लिए एक और वजह जुड़ गई है और वो है यहां बना नया फूड कोर्ट। अब जब भी आप इंडिया गेट घूमने की प्लान‍िंग करेंगे तो आपको खाने-पीने की कोई टेंशन नहीं होगी। इंडिया गेट के अंडरपास से जुड़ा ये फूड कोर्ट न केवल साफ-सुथरा और खुला है, बल्कि यहां देश के अलग-अलग राज्यों का जायका भी आपको चखने को म‍िलेगा। यहां आपको हर जायके की वैरायटी म‍िल जाएगी। खासतौर पर मॉनसून के मौसम में, जब ठंडी हवाएं चल रही हों और हल्की फुहारें पड़ रही हों, तो इंडिया गेट पर घूमना और फिर स्वादिष्ट खानपान के मजे लेना हर क‍िसी को खूब पसंद आता है।

भारतीय सैनिकों की याद में बनवाया गया था इंड‍िया गेट
आपको बता दें क‍ि इंडिया गेट दिल्ली वालों और शहर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए हमेशा से एक पसंदीदा जगह रही है। ये स्मारक उन 70,000 भारतीय सैनिकों की याद में बनाई गई थी, जिन्होंने फर्स्‍ट World War में ब्रिटिश सेना के लिए लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी। कभी इंडिया गेट पर लोग पिकनिक मनाने आया करते थे। लोग अपने साथ टिफिन, खाने के डिब्बे और बच्चों के साथ आकर इसके बड़े लॉन पर घंटों समय बिताते थे।

दो ह‍िस्‍सों में बंटा है फूड कोर्ट
हालांकि‍, अब इंड‍िया गेट आने वालों को बैग, खाना, पेट एन‍िमल्‍स और लगेज लेकर आना मना है। अब इस ऐतिहासिक जगह को और खास बनाने के लिए एक नया फूड कोर्ट शुरू किया गया है। इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा यहां घूमने आएंगे। अंडरपास के जरिए आप इस साफ-सुथरे और खुले फूड कोर्ट तक पहुंच सकते हैं। आपको बता दें क‍ि ये फूड कोर्ट दो हिस्सों में बंटा हुआ है। नॉर्थ और साउथ। यहां अलग-अलग राज्यों के जायकेदार व्यंजन चखने को म‍िलेंगे।

क‍िफायती है ये फूड कोर्ट
खास बात तो ये है क‍ि इनकी कीमत भी बहुत ज्‍यादा नहीं है। ये एक ओपन फूड कोर्ट है, जहां छोटे-छोटे टेबल्स और उनके ऊपर छाते लगे हैं। चारों तरफ खाने के स्टॉल्स हैं, जो भारत के अलग-अलग हिस्सों की खास डिशेज को परोसेंगे।

ये हैं कुछ फेमस फूड स्टॉल्स
तेलंगाना टूरिज्म का हैदराबादी फूड स्टॉल
केरल सरकार का ‘कैफे कुदुंबश्री’
अरुणाचल प्रदेश से ‘रूट्स’
असम फूड काउंटर
राजस्थान फूड स्टॉल
सिक्किम फूड कोर्ट
बिहारी खाना परोसने वाला ‘आहारिका’
मेघालय का ‘कलेक्टिव्स कैफे’
तमिलनाडु फूड काउंटर
महाराष्ट्र टूरिज्म का स्टॉल (MTDC)

यादगार हो जाएगा द‍िन
अगर आप इंडिया गेट घूमने आए हैं और टहलते-टहलते भूख लग जाए, तो ये फूड कोर्ट मॉनसून के मौसम में खाने-पीने का परफेक्ट ठिकाना बन सकता है। यहां आपको 60 रुपए से लेकर 100 रुपए तक, सब कुछ खाने को म‍िलेगा।

Related Articles

Back to top button