
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में एबी डिविलियर्स के बल्ले से नाबाद 120 रन की मैच विनिंग पारी देखने को मिली।
मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम को खिताब जीतने के लिए 20 ओवर में 196 रनों का टारगेट मिला था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गया।
शरजील ने खेली 76 रन की पारी
मैच में पाकिस्तान चैंपयंस ने पहले बल्लेबाजी की। ओपनर बल्लेबाज शरजील खान के बल्ले से 76 रनों की बेहतरीन पारी निकली। इसके अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। साउथ अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से हार्डस विज्लोन और वेन पर्नेल ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं, दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
5.2 ओवर में जोड़े 72 रन
लक्ष्य का पीछा करने साउथ अफ्रीका की तरफ से एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों के बीच 5.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 72 रनों की तेज साझेदारी देखने को मिली। हाशिम अमला इस मैच में 14 गेंद में 18 रन की पारी खेलने के बाद सईद अजमल का शिकार बने।
डिविलियर्स का तूफान
अमला के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जेपी डुमिनी ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर पाकिस्तानी चैंपियंस टीम को कोई और विकेट हासिल करने का मौका नहीं दिया। डिविलियर्स जहां एक छोर से लगातार तेजी के साथ रन बना रहे थे तो वहीं, दूसरी तरफ डुमिनी भी खराब गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाते।
60 गेंद पर खेली नाबाद 120 रन की पारी
दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका चैंपियंस को 16.5 ओवर में जीत दिला दी। कप्तान डिविलियर्स ने 47 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और 60 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 120 रनों की पारी खेली। इसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। जेपी डुमिनी ने 28 गेंद में नाबाद 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।