तीन दिवसीय दौरे पर रूस जाएंगे जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर रूस जाएंगे। इस यात्रा की जानकारी ऐसे वक्त सामने आई है, जब एक दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। पुतिन ने पीएम मोदी को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया था।

इस बीच विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूस के पहले उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के निमंत्रण पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 20 अगस्त को निर्धारित आईआरआईजीसी-टीईसी के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करने के लिए 19-21 अगस्त 2025 तक रूस की आधिकारिक यात्रा करेंगे। विदेश मंत्री मॉस्को में भारत-रूस व्यापार मंच की बैठक को संबोधित करेंगे।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री रूसी संघ के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मिलेंगे। वे द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा करेंगे। दोनों क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे।

Related Articles

Back to top button