
पेट्रोल पंप डीलरशिप एक बहुत आकर्षक बिजनेस आइडिया है, जिसमें पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की बिक्री और सर्विस प्रोवाइड करना शामिल है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए, आपको पेट्रोलियम कंपनियों से डीलरशिप प्राप्त करनी होगी और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होगा।
इस समय जियो-बीपी पेट्रोल पंप डीलरशिप ऑफर कर रही है। अगर आप पेट्रोल पंप डीलरशिप लेना चाहते हैं तो ये एक अच्छा मौका है। ध्यान रहे कि जियो-बीपी पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आपको 31 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा।
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले Jio BP सर्च करें
- सर्च करने पर मेन वेबसाइट के होम पर पहुंचें
- यहां आपको पहले फ्रॉड अलर्ट दिखेगा, जिसमें बताया गया है कि जियो बीपी के नाम पर फर्जी डीलरशिप से बचें
- जब आप इस अलर्ट को बंद करेंगे तो इस समय एक पॉप-अप आएगा, जिसमें डीलरशिप के लिए आवेदन करने का विज्ञापन होगा
- उसमें Click Here पर क्लिक करके आप एक नये पेज पर पहुंचेंगे
- नए पेज पर स्टेट और जिला चुनकर अप्लाई नाउ पर क्लिक करना होगा
- यहां आपको वे जिलो और लोकेशंस दिखेंगी, जहां-जहां के लिए पेट्रोल पंप डीलरशिप मिल सकती है
- फिर अपनी पसंदीदा लोकेशन पर क्लिक करने पर आपको अपनी पर्सनल और जमीन की डिटेल दर्ज करनी होगी
- उसके बाद कंपनी आपसे संपर्क करेगी
कितना पैसा लगाना होगा
अप्लाई करने वाले पेज पर ही कंपनी ने आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी देने के लिए ब्रोशर दिया है, जो हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसमें वो तमाम डिटेल है, जो डीलरशिप हासिल करने के लिए अहम है। इसी ब्रोशर के तहत आपके पास शहर में कम से कम 400 वर्ग मीटर, ग्रामीण इलाकों में कम से सम 1200 वर्ग मीटर और हाईवे पर कम से कम 1225 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए।
जमीन पर पेट्रोल पंप की निर्माण लागत 82 लाख रु से 2.80 करोड़ रु तक हो सकती है।
और कौन-कौन से चार्ज लगेंगे
आपको आवेदन शुल्क के लिए 5000 रु (जीएसटी अलग से) देने होंगे, जो नॉन-रिफंडेबल होंगे। वहीं दस्तावेज शुल्क 1.77 से 3.54 लाख रु तक होगा, जो रिफंडेबल होगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर आपको 10 से 34 लाख रु तक जमा करने होंगे। ये पैसा भी आपको वापस मिलेगा।