जीएसटी परिषद की बैठक से तय हो सकती है शेयर बाजार की चाल

सुबह करीब साढ़े 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 26.50 पॉइंट्स या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,639.50 पर है। इससे संभावना है कि शेयर बाजार (Stock Market Today) में कमजोर शुरुआत हो सकती है। मगर आज से जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक होगी, जिस पर निवेशकों की नजर रहेगी और इसी से जुड़ी कोई भी अपडेट शेयर बाजार को प्रभावित कर सकती है।

जीएसटी काउंसिल जीएसटी स्लैब में बदलाव कर सकती है, जिसके तहत 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को पूरी तरह से समाप्त करके 12 फीसदी वाली ज्यादातर वस्तुओं और सेवाओं को 5 फीसदी और 28 फीसदी वाली वस्तुओं और सेवाओं को 18 फीसदी वाले स्लैब में लाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसका शेयर बाजार और लिस्टेड कंपनियों के शेयर पर पॉजिटिव असर पड़ेगा।

शेयर बाजार पर क्यों पड़ेगा पॉजिटिव असर
जानकारों के अनुसार अगर जीएसटी टैक्स स्लैब में बदलाव होता है तो इससे बहुत सारी चीजें सस्ती हो सकती हैं, जिनमें कार-बाइक, एसी-फ्रिज और घी-पनीर और मिल्क पाउडर तक शामिल हैं। इससे मांग बढ़ेगी, जिसका फायदा कंपनियों को मिलेगा और नतीजे में उनके शेयरों में मजबूती आएगी।

टेक्निकल चार्ट क्या कह रहा
एक मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार में निफ्टी के लिए रुझान कमजोर रहने की संभावना है, जिसमें सपोर्ट 24,500 पर है। वहीं ऊपर की तरफ 24,700 और 24,850 पर अड़चन रहेगी।

एशियाई बाजारों में सुस्ती
जापान का 46.7 पॉइंट्स गिरकर 42,263.80, चीन का SSE Composite Index 20 पॉइंट्स गिरकर 3,838.08 और हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 21.5 पॉइंट्स चढ़कर 25,518.07 पर है। वहीं साउथ कोरिया का Kospi 10 अंकों की तेजी के साथ 3,182.30 पर है।

Related Articles

Back to top button