किसने किए शिल्पा शेट्टी को एक दिन में 4 हजार 450 फोन

शिल्पा शेट्टी भले ही फिल्मी पर्दे पर 2-3 साल में एक बार आती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर तो वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। 60 करोड़ के फ्रॉड केस के बाद अब हाल ही में खबर आई थी कि शिल्पा शेट्टी एक और बड़े नुकसान में हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपना रेस्तरां बंद करना पड़ रहा है।

इस कारण शिल्पा शेट्टी की चिंता करने वाले लोग उन्हें लगातार फोन मिला रहे हैं और खबर को कन्फर्म करने की कोशिश कर रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर ‘धड़कन’ गर्ल ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह अपना रेस्तरां वाकई बंद कर रही हैं या नहीं।

शिल्पा शेट्टी का बंद हो रहा है बांद्रा का रेस्तरां? शिल्पा शेट्टी सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक अच्छी बिजनेसवुमन भी हैं। उनका मुंबई के बांद्रा इलाके में बास्टियन होटल है, जो वहां के फेमस रेस्तरां में से एक है। बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से लेकर VIP लोगों की भीड़ अक्सर देखने को मिलती है। हालांकि, पिछले कुछ समय से खबर थी कि 60 करोड़ के फ्रॉड केस में फंसी शिल्पा शेट्टी का ये रेस्तरां बंद हो रहा है।

इस पूरे मामले पर शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फोन पर बात करते हुए कहती हैं, “मैं बास्टियन बंद नहीं कर रही हूं, मैं वादा करती हूं..ओके बाय”। शिल्पा आगे कहती हैं, “गाइज 4 हजार 450 कॉल..लेकिन एक बात तो है बास्टियन के लिए ये प्यार मैं महसूस कर सकती हूं, लेकिन इस प्यार को टॉक्सिक मत बनाओ यार। मैं ये सच कह रही हूं कि बास्टियन कही नहीं जा रहा है”।

Related Articles

Back to top button