
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की फैन-फॉलोइंग तगड़ी है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं और उनका ऑटोग्राफ मिल जाए तो उनकी बल्ले-बल्ले हो जाती है। मगर क्या हो, अगर आपको मुंबई की सड़कों पर ही ऑटोग्राफ मिल जाए, कौन सा फैन इसे नहीं लेना चाहेगा। इसी का फायदा उठाकर एक शख्स ने फेक ऑटोग्राफ बेचकर काफी पैसे कमा लिए, वो भी सिर्फ एक दिन में।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक सार्थक सचदेवा नाम के डिजिटल क्रिएटर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सेलेब्स के फेक ऑटोग्राफ बेचता हुआ दिखाई दिया। उसने एक आर्टिस्ट से शाह रुख खान से लेकर सलमान खान तक के फेक ऑटोग्राफ करवाए और उसे मुंबई की सड़कों पर बेचा।
100-100 रुपये में बेचे ऑटोग्राफ
सार्थक के हाथ में बैनर को देख सकते हैं, उसमें ऋतिक रोशन शाह रुख, सलमान, शाहिद कपूर और आमिर खान की फोटोज लगी हैं। शख्स ने कहा, “आज मैं देखूंगा सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ बेचकर मैं कितने पैसे कमा सकता हूं? एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट की मदद से मैंने शाह रुख से सलमान तक कई सारे सेलिब्रिटीज के साइन कॉपी करवा लिए हैं। इन्हें मैं ऑटोग्राफ बता के 100 रुपये में बेचने निकल गया।”