
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2016 में एक्सरे टेक्नीशियन के पदों की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े में नया खुलासा हुआ है। अर्पित के नाम पर छह लोगों के नौकरी का मामला सामने आने के बाद अब अंकुर के नाम पर दो और अंकित के नाम पर छह लोगों को नियुक्ति पत्र जारी होने का खुलासा हुआ है।
एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती 2016 में 403 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। अर्पित के नाम पर छह एक्सरे टेक्नीशियन ने नियुक्ति पत्र हासिल कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इनमें पांच लगातार वेतन ले रहे हैं। नए मामले में आयोग की ओर से स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेजी गई सूची में क्रमांक संख्या 166 पर अंकुर पुत्र नीतू मिश्रा का नाम है।
मैनपुरी निवासी अंकुर की जन्मतिथि पांच दिसंबर 1994 है। इन्हें एक जून 2016 को मैनपुरी सीएमओ के अधीन तैनात किया गया। इन दिनों वह डीटीओ मैनपुरी में कार्यरत है। इसी तरह अंकुर पुत्र नीतू मिश्रा नामक दूसरे एक्सरे टेक्नीशियन को 12 जून 2016 को तैनाती दी गई। वह मुजफ्फरपुर के साहपुर सीएचसी में कार्यरत हैं। इनकी जन्मतिथि 15 नवंबर 1994 दर्ज है। मानव संपदा पोर्टल पर दोनों का मूल पता मैनपुरी दर्ज है।
अंकित के नाम नौकरी कर रहे दो लापता, एक बर्खाश्त
आयोग की सूची में 127 नंबर पर हरदोई निवासी अंकित सिंह पुत्र राम सिंह का नाम है। जन्मतिथि 15 जुलाई 1991 है। इन्हें एक जून 2016 को हरदोई के मल्लावां में तैनाती दी गई। इसी तरह अंकित सिंह पुत्र राम सिंह नाम से पांच अन्य लोगों ने भी नौकरी हासिल की। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मानव संपदा पोर्टल पर इनके नाम दर्ज हैं।