खत्म हो गयी मुकेश अंबानी की ये कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खुद कर दिया डिजॉल्व

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की एक कंपनी खत्म हो गयी है। ये कंपनी है रिलायंस ग्लोबल प्रोजेक्ट सर्विसेज (Reliance Global Project Services), जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Price)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। क्यों इस कंपनी को बंद किया गया है, आइए जानते हैं।

कब से की गयी बंद
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऐलान किया है कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस ग्लोबल प्रोजेक्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को 20 सितंबर 2025 से डिजॉल्व (भंग) कर दिया गया है। इसके नतीजे में यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी नहीं रह गई है।

क्यों किया गया बंद
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये नहीं बताया है कि रिलायंस ग्लोबल प्रोजेक्ट को क्यों बंद किया गया है। मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फैसला RIL की आंतरिक पुनर्गठन प्रक्रिया (Internal Restructuring Process) का हिस्सा हो सकता है, जिसका मकसद कंपनी के ऑपरेशंस को सुव्यवस्थित करना और इसकी कारोबारी रणनीति को मजबूत करना हो सकता है।

शेयर फिर आ गया 1400 रुपये के नीचे
इधर शेयर बाजार में रिलायंस का शेयर फिर से 1400 रुपये के नीचे आ गया है। कल सोमवार को इसका शेयर गिरकर 1400 रुपये के नीचे आ गया और 1390.40 रुपये के रेट पर बंद हुआ। आज साढ़े बजे BSE पर कंपनी का शेयर कल के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 2.50 रुपये या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 1,392.90 रुपये पर है।

Related Articles

Back to top button