
कभी अहमदाबाद के एक छोटे से मोहल्ले में रहने वाला एक युवा, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘त्रिशूल’ देखकर इतना प्रेरित हुआ कि उसने ठान लिया- ‘मुझे भी अपनी एक निर्माण कंपनी बनानी है।’ वही नौजवान आज देश का दसवां सबसे बड़ा रियल एस्टेट कारोबारी है, जिसकी कुल संपत्ति 8,660 करोड़ रुपये आंकी गई है। आलम ये है कि आज अमिताभ की नाम है- आनंद पंडित।
अमिताभ बच्चन की फिल्म ने बदली जिंदगी
आनंद पंडित बचपन से ही अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैंस रहे हैं। ‘त्रिशूल’ फिल्म में जब उन्होंने बिग बी को एक छोटे शहर से निकलकर एक सफल बिल्डर बनते देखा, तो मानो उनके जीवन का रास्ता तय हो गया। वो अहमदाबाद छोड़कर मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने संघर्ष के दिनों में तमाम मुश्किलें झेलीं। लेकिन मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने ‘श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड’ की नींव रखी। वही कंपनी जिसने उन्हें अरबों का मालिक बना दिया।