प्रभास की ‘बाहुबली’ फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। हाल ही में इसके दोनों भागों को मिलाकर ‘बाहुबली द एपिक’ के नाम से रिलीज किया गया, जो सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। अब ‘बाहुबली’ की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। मंगलवार को निर्माताओं ने ‘बाहुबली द इटरनल वॉर’ नाम की एक एनिमेटेड फिल्म का टीजर रिलीज किया, जो इस फ्रैंचाइजी की कहानी को एनिमेशन के जरिए आगे बढ़ाएगा।
‘बाहुबली द इटरनल वॉर’ का टीजर
इस एनिमेटेड फिल्म को ईशान शुक्ला ने बनाया है, जो ‘स्टार वार्स: विजन्स’ और ‘द बैंडिट्स ऑफ गोलक’ जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं। टीजर में ‘बाहुबली’ की मूल कहानी की झलक दिखाई गई है, जो इंद्रा और बाहुबली के बीच की कहानी को आगे बढ़ाती है। टीजर से लगता है कि यह फिल्म बाहुबली की शिव भक्ति पर आधारित होगी और इसमें ब्रह्मांड से जुड़े नए तत्व भी दिखाए जाएंगे। यह फिल्म ‘बाहुबली’ सीरीज का पहला एनिमेटेड हिस्सा है।
क्या यह फिल्म में खास?
‘बाहुबली – द इटरनल वॉर’ की कहानी ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘द कन्क्लूजन’ से अलग समय और नजरिए पर आधारित है। यह अमरेंद्र बाहुबली की विरासत को नए तरीके से दिखाएगी। यह एक 3डी एनिमेटेड फिल्म है। राजामौली ने एनिमेशन डायरेक्टर ईशान शुक्ला के साथ मिलकर इस कहानी को अनोखे अंदाज में पेश किया है।
महंगी एनिमेटेड फिल्म
राजामौली ने खुलासा किया कि इस फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये है, जिसे बनाने में ढाई साल लगे। प्रभास भी इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं। 2 मिनट 27 सेकंड के टीजर में शानदार एनिमेशन देखने को मिला। यह भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी एनिमेटेड फिल्मों में से एक है।


