वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। अपनी शानदार कहानी के दम पर इस देशभक्ति मूवी ने हर किसी की दिल जीत लिया है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 ने छुट्टियों के दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
इतना ही नहीं नॉन हॉलिडे में बॉर्डर 2 ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के पांचवें दिन निर्दशक अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी इस मूवी कितना कारोबार किया है।
नॉन हॉलिडे में भी छाई बॉर्डर 2
बीते शुक्रवार 23 जनवरी को बॉर्डर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ओपनिंग वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके इस मूवी ने ये साबित कर दिया था कि आने वाले दिनों में भी बॉर्डर 2 कमाल करती नजर आएगी। हुआ भी ठीक कुछ ऐसा ही और गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सनी देओल की इस मूवी 63 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर हर किसी को हैरान कर दिया।
अब छुट्टियां बीतने के बाद वर्किंग डे में भी बॉर्डर 2 ने अपनी शानदार कमाई की लय को बरकरार रखा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के पांचवें दिन बॉर्डर 2 ने अनुमानित करीब 17 करोड़ का कारोबार कर लिया है, जो नॉन हॉलिडे के हिसाब से काफी शानदार माना जा रहा है।
हालांकि, सोमवार की तुलना में मंगलवार को मूवी के कलेक्शन में काफी गिरावट भी दर्ज हुई है, लेकिन लॉन्ग हॉलिडे पीरियड के बाद ये होना तय था। गौर किया जाए बॉर्डर 2 के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो पांच दिन की भीतर आंकड़ा 220 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है, जोकि अपने आप में बड़ी बात है।
बॉर्डर 2 का बजट
अगर बॉर्डर 2 को कमर्शियल तौर पर सफल होना है तो इसे अपने बजट से ज्यादा का कारोबार करना पड़ेगा। फिलहाल फिल्म इसी दिशा में आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉर्डर 2 की कुल लागत 250-270 करोड़ के बीच बताई जा रही है और मूवी की ग्लोबली कमाई को मिला दिया जाए तो वह पांच दिन में 300 करोड़ के पार पहुंच गया है।



