क्या हो, अगर एक एक्ट्रेस के हाथ में कोई उल्टी कर दे? यह कांड रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ हो चुका है। एक मशहूर अभिनेता ने एक्ट्रेस के हाथ पर उल्टी कर दी थी। यह देखकर सेट पर हर कोई हैरान रह गया था।
खुद रवीना टंडन ने यह किस्सा शेयर किया था और इसके पीछे की वजह भी बताई थी। यही नहीं, उन्होंने उस अभिनेता का भी नाम बताया था जिन्होंने सबके सामने यह हरकत की थी। जब डायरेक्टर ने यह देखा तो उनका गुस्सा हंसी में बदल गया और वह जोर-जोर से हंसने लगे थे।
एक्ट्रेस के हाथ में किसने की थी उल्टी?
एक बार रवीना टंडन ‘जीना इसी का नाम’ चैट शो में गई थीं। इस चैट शो में उनके साथ बॉलीवुड डायरेक्टर प्रह्लाद कक्कड़ भी थे। एक्ट्रेस ने इस शो में बताया था कि वह एक एक्टर के साथ Ad कर रही थीं और उन्होंने उनके हाथ में उल्टी कर दी थी।
रवीना टंडन ने शेयर किया था किस्सा
यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि मस्ती के एक्टर आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) थे। आफताब, रवीना टंडन के साथ कैडबरी का Ad शूट कर रही थीं, जहां एक्टर ने उनके हाथ में उल्टी कर दी थी। ‘जीना इसी का नाम’ शो में रवीना ने उल्टी वाला किस्सा शेयर करते हुए कहा था, “एक मॉडल था। हम कैडबरी का Ad शूट कर रहे थे। आफताब मॉडल था, जो अब हीरो बन चुके हैं। वह इक्लेयर की ऐड कर रहा था और आफताब इतने चॉकलेट रीटेक कर चुका था कि उसको उल्टी आ रही थी।”
डायरेक्टर के खौफ से रवीना ने किया ये काम
रवीना ने आगे बताया था, “अगर सेट खराब हो गया तो ये (प्रह्लाद) हम लोगों को सूली से लटका देंगे क्योंकि सेट एकदम सफेद था। मुझे अभी भी इंसिडेंट याद है…तो जैसे ही आफताब का जी मिचलाने (रवीना ने इशारा किया) लगा, तभी प्रह्लाद चिल्लाने लगे कि उन्हें सेट पर उल्टी मत करने देना, सेट पर एक ड्रॉप नहीं गिरना चाहिए। फट करके मैंने अपना हाथ आगे किया और आंखें बंद किया, आफताब मेरे हाथ में उल्टी कर रहा है, वो थूक रहा है चॉकलेट और मैं उसे लेकर भाग रही हूं। वहां बैठकर यह (डायरेक्टर) हंस रहे थे।”
बता दें कि आज आफताब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं। वह एक्टर से पहले मॉडलिंग करते थे। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है।


