उत्तर कोरिया: अभी भी कर रहा है परमाणु मिसाइलों पर काम! सैटेलाइट तस्वीरों में गतिविधि दिखी
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शिखर सम्मेलन के बाद से प्योंगयांग ने अपने एक महत्वपूर्ण मिसाइल प्रतिष्ठान का विस्तार किया है. यह बात सीएनएन द्वारा बुधवार को प्रकाशित उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों के आधार पर कही गई है.
सीएनएन के अनुसार, उत्तर कोरिया ने पर्वतीय क्षेत्र स्थित अपने यीओंगजेओ-डोंग मिसाइल प्रतिष्ठान को उन्नत किया है और एक अन्य प्रतिष्ठान का निर्माण किया है जो पूर्व में सार्वजनिक रूप से पहचान में नहीं आया था.
पेंटागन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम उत्तर कोरिया पर करीब से नजर रखते हैं, लेकिन हम खुफिया जानकारी पर चर्चा नहीं कर सकते.’’
ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि वह 2019 की शुरुआत में किम के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन की उम्मीद करते हैं. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने गुरुवार को कहा था कि ट्रंप का मानना है कि किम ने सिंगापुर शिखर सम्मेलन में किए गए वादों को नहीं निभाया है.