Telangana Election Result 2018: रुझानों में TRS को दो तिहाई बहुमत
तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले गए थे. लोकतंत्र के इस पर्व में 73.20 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
इस बीच हैदराबाद से खबर है कि AIMIM प्रमुख ओवैसी काउंटिंग से पहले पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं. ओवैसी अपने निवास शास्त्री नगर से निकलकर पार्टी दफ्तर दारुसलाम पहुंचे हैं. तेलंगाना में कांग्रेस दफ्तर पर सजावट की गई है. पार्टी नेता दफ्तर पहुंच गए हैं. कांग्रेस ने यहां जश्न की भी तैयारियां की है.
आजतक एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में टीआरआस को 79 से 91 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस के खाते में 21 से 33 सीटें जाती दिख रही हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी यहां कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी. अनुमान के मुताबिक बीजेपी को एक से 3 सीटें मिल सकती है. तेलंगाना की राजनीति में अहम रोल निभाने का दावा करने वाली AIMIM को 4 से 7 सीटें मिलने का अनुमान है.