गैर जमानती वारंट के साथ स्कूल पहुंची सीबीआइ, शिक्षक को किया गिरफ्तार

 सीबीआइ की टीम ने ज्वालापुर के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उन्हें एक पुराने मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

दरअसल, सीबीआइ की टीम गैर जमानती वारंट लेकर ज्वालापुर के मोहल्ला नील खुदाना स्थित म्यूनिसपल इंटर कॉलेज पहुंची। इसतरह अचानक सीबीआइ की टीम के आने से वहां हड़कंप मच गया। टीम ने शिक्षक रविंद्र कुमार राठी के बारे में जानकारी जुटाई और उन्हें गिरफ्तार कर ले जाने लगी। इसपर स्कूल के बाकी शिक्षकों ने सीबीआइ टीम से इस बारे में पूछा, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। 

वहीं, ज्वालापुर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि शिक्षक रविंद्र कुमार राठी के खिलाफ सीबीआइ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। जिन्हें तामील कराने के लिए सीबीआइ की दिल्ली से हरिद्वार पहुंची है। शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उन्होंने मुकदमे की जानकारी होने से इनकार किया है। 

Related Articles

Back to top button