बांग्लादेश में 30 दिसंबर को होंगे आम चुनाव, हजारों सैनिक तैनात
बांग्लादेश में 30 दिसंबर को होने जा रहे संसदीय चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को हजारों सैनिक तैनात कर दिए गए. यह तैनाती चुनाव के दौरान हिंसा होने की आशंका के चलते की गई है.
ढाका ट्रिब्यून ने खबर दी कि सेना 389 विशेष क्षेत्रों में और नौसेना 18 विशेष क्षेत्रों में काम करेगी. साथ ही सेना छह निर्वाचन क्षेत्रों के 845 मतदान केंद्रों पर इस्तेमाल होने वाली ईवीएम के परिचालन का काम भी देखेगी. चुनाव आयुक्त रफीक उल इस्लाम ने कहा कि सशस्त्र बलों की तैनाती राजनीतिक दलों और लोगों का डर दूर करने के लिए की गई है.