बांग्लादेश में 30 दिसंबर को होंगे आम चुनाव, हजारों सैनिक तैनात

बांग्लादेश में 30 दिसंबर को होने जा रहे संसदीय चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को हजारों सैनिक तैनात कर दिए गए. यह तैनाती चुनाव के दौरान हिंसा होने की आशंका के चलते की गई है.

चुनाव आयोग ने 13 दिसंबर को घोषणा की थी कि 11वें संसदीय चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए सेना तैनात की जाएगी और दो जनवरी तक इसकी तैनाती रहेगी. आयोग के संयुक्त सचिव फरहाद अहमद खान ने कहा कि देश के 270 निर्वाचन क्षेत्रों के 389 इलाकों में सशस्त्र बलों की लगभग 400-450 प्लाटून तैनात की गई हैं.

ढाका ट्रिब्यून ने खबर दी कि सेना 389 विशेष क्षेत्रों में और नौसेना 18 विशेष क्षेत्रों में काम करेगी. साथ ही सेना छह निर्वाचन क्षेत्रों के 845 मतदान केंद्रों पर इस्तेमाल होने वाली ईवीएम के परिचालन का काम भी देखेगी. चुनाव आयुक्त रफीक उल इस्लाम ने कहा कि सशस्त्र बलों की तैनाती राजनीतिक दलों और लोगों का डर दूर करने के लिए की गई है.

Related Articles

Back to top button