भारतीय कंपनियों के आए अच्छे दिन, नवंबर में 34 प्रतिशत कम विदेशी कर्ज लिया

भारतीय कंपनियों ने नवंबर में 1.99 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज जुटाया. यह पिछले साल के समान महीने की तुलना में 34.3 प्रतिशत कम है. रिजर्व बैंक के गुरुवार के आंकड़ों में यह बताया गया.

भारतीय कंपनियों ने नवंबर 2017 में 3.09 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी कर्ज जुटाया था. इसमें रुपये में अंकित विदेश बांड यानी मसाला बांड के जरिये जुटाया गया 1.85 करोड़ डॉलर का ऋण भी शामिल था. घरेलू कंपनियों ने इस साल नवंबर में मसाला बांड के जरिये कोई ऋण नहीं जुटाया है.

आलोच्य महीने के दौरान आरईसी लिमिटेड ने पहले स्कृत के आधार पर वाणिज्यक ऋण जुटाया. उसका यह रिण 70 करोड़ डॉलर का था. इस दौरान विदेशी रिण जुटाने वाली अन्य कंपनियों में पावर फाइनेंस कार्पोरेशन (50 करोड़ डॉलर) भारत पेट्रोलियम (30 करोड़ डॉलर) वीवो मोबाइल इंडिया प्रालि 20 करोड़ डॉलर और हेंगटन आप्टिक-इलेक्ट्रिक इंडिया (4.5 करोड डॉलर) प्रमुख हैं.

Related Articles

Back to top button