इसी दौरान 3,922 मामलों में 26,108.43 करोड़ रुपये की सेवा कर चोरी पकड़ी गई

सरकार ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में 6,585 मामलों में 38,896 करोड़ रुपये की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी पकड़ी। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने लोकसभा में शुक्रवार को कहा कि सात महीने की इस अवधि में 398 मामलों में 3,028.58 करोड़ रुपये की केंद्रीय उत्पाद शुल्क चोरी पकड़ी गई। इसी दौरान 3,922 मामलों में 26,108.43 करोड़ रुपये की सेवा कर चोरी पकड़ी गई।

शुक्ल ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि 12,711 मामलों में 6,966.04 करोड़ रुपये की कस्टम चोरी पकड़ी गई और 6,585 मामलों में 38,895.97 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। कुल अप्रत्यक्ष करों (जीएसटी, सेवा कर, उत्पाद और सीमा शुल्क) की चोरी इस दौरान करीब 75,000 करोड़ रुपये की पकड़ी गई।

शुक्ल ने कहा कि सात महीने की इस अवधि में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) ने जीएसटी चोरी में से 9,480 करोड़ रुपये की वसूली कर ली। 

Related Articles

Back to top button