2019 में दर्शकों का मनोरंजन करने आएंगी सितारों की नई जोड़ियां। कोई करेगा बॉलीवुड में डेब्यू तो कोई बनाएगा नई जोड़ी
पिछले साल 2018 में जहां एक तरफ आलिया भट्ट और विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर, अनुष्का शर्मा और वरुण धवन जैसे बॉलीवुड सितारों ने एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर की वही बॉलीवुड में कई सितारों ने डेब्यू भी किया। 2019 में भी ऐसी कई जोड़ियां बिग स्क्रीन पर साथ नजर आने वाली हैं जो आज तक साथ नजर नहीं आई और कई कलाकार नए भी हैं जो 2019 में डेब्यू करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इनमें बॉलीवुड के कई डेब्यू कलाकार भी शामिल होंगे जो बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। तो आइए एक नजर डालते हैं इन नई जोड़ियों पर जो इस बार बड़ी फिल्मों के जरिए दर्शकों के बीच आएंगे –
रणबीर और आलिया
पहली नई जोड़ी की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की होगी, जोकि जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएगीl इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैंl फिल्म ब्रह्मास्त्र तीन भागों में बनने वाली हैl इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका हैl वहीं फिल्म में मौनी रॉय भी होंगीl
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह
रणबीर कपूर की फिल्म रिलीज होने के पहले आलिया भट्ट रणवीर सिंह के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर आएंगीl उन्होंने इसके पहले कई सारे विज्ञापनों में एक साथ काम किया है लेकिन पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दोनों साथ नजर आएंगेl इस फिल्म का नाम गली ब्वॉय हैl इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया हैl यह फिल्म इसी नाम से बने रैपर क्लब पर आधारित है, जो कि इसी ग्रुप के नाम से जाने जाते हैं और यह एक बायोपिक होगीl
अनन्या पांडे, तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ
अनन्या पांडे, तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ यह तीनों करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आयेंगेl तारा सुतारिया और अनन्या पांडे का इस फिल्म के माध्यम से बॉवीवुड में डेब्यू होने जा रहा हैl
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी भी पहली बार बिग स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अर्जुन रेड्डी फिल्म की रीमेक में नजर आएंगेl इस फिल्म को कबीर सिंह नाम दिया गया हैl इन दोनों की केमिस्ट्री उर्वशी उर्वशी गाने के माध्यम से दिखाई दे रही हैl
भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत
भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत भी इस साल साथ नजर आने वाले हैं। दोनों सोन चिरैया फिल्म में एक साथ काम करते नजर आएंगे, जिसे लेकर भी बॉलीवुड में बहुत उत्साह हैl
कृति सनन और कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन और कृति सनोन की फैन फॉलोविंग भी अच्छी हैl दोनों जल्द एक लव स्टोरी में दोनों काम करते नजर आएंगेl इस फिल्म का नाम लुकाछिपी होगाl यह एक रिपोर्टर की कहानी है जो कि एक मथुरा की लड़की से प्यार कर बैठता हैl
संजना संघी और सुशांत सिंह राजपूत
संजना संघी और सुशांत सिंह राजपूत जल्द फिल्म किजी और मैनी में नजर आएंगेl यह फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स पर आधारित हैl जिसे लेकर भी बॉलीवुड के लोग उत्साहित हैl इसके चलते यह साल भी बॉलीवुड में कई दमदार डेब्यूटेंट्स, और उनकी ताजा जोड़ी के नाम पर होने वाला हैl
करण देओल और सहर बांबा
सन्नी देओल के बेटे करण देओल और सहर बांबा की है, जोकि जल्द फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगेl