बाप रे… फैशन के चक्कर में ऐसी फटीचर जीन्स पहनकर घूम रहे हैं लोग
इस मॉर्डन जमाने में ऐसा फैशन आ गया है कि अब तो लोगों के कपड़ों में कपड़ा ही कम पड़ने लग गया है. जी हाँ… सही पढ़ा आपने आजकल के समय में लोगों की ड्रेसेस में कपड़ा कम और कतरन ज्यादा मिलने लगी है. इस फैशन सेंस के चक्कर में लोग कुछ भी पहनने को तैयार हो रहे हैं.
ऐसे कपड़ें पहनने से पहले लोग एक बार भी ये नहीं सोचते हैं कि उनका कितना ज्यादा मजाक उड़ सकता है. खासकर अगर बात की जाए जीन्स की ही तो आज के समय में तो जीन्स की ना जाने कितने तरह की जीन्स आ गई है. अब जीन्स जीन्स नहीं रह गई बल्कि वो कतरन बन चुकी हैं. ये कतरन ही मार्केट में हजारों रूपए में मिलती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही कतरन वाली जीन्स की तस्वीरें लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप भी अपना माथा फोड़ लेंगे. यक़ीनन इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
इस जीन्स में आपको गर्मी के मौसम में मिलेगा ठंडक का मजा
इन्हे अपना बम उठाने के लिए भी लोग चाहिए
ये है जीन्स विथ पेंटी जो एक तीर से मारती है दो निशाने.
इस जीन्स को ही देखिए ऐसा लग रहा है जैसे नीचे का कपड़ा रस्सी से बांधकर टांग दिया हो.
इसे कहते हैं रस्सी के बण्डल वाली जीन्स जिसमें कपड़ा कम और रस्सी ज्यादा मिलती है.
ये है घुटने से वाटरप्रूफ जीन्स जिसमें आपका घुटना बारिश में भीगने से बच जाएगा.
इस बेचारे की जीन्स में तो कपड़ा ही कम पड़ गया इसलिए तो अलग से लगाना पड़ा.