सोनी एक साथ पेश कर सकती है 3 फ़ोन, जानिए इनके बारे में…
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2019 (CES 2019) का आयोजन अगले सप्ताह किया जाएगा. वहीं इस दौरान हैंडसेट निर्माता कंपनी Sony अपने नए Xperia XA3, Xperia XA3 Ultra और Xperia L3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा प्रदान कर सकती है.
आपको बता दें कि 7 जनवरी से कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2019 (CES 2019) का आगाज होगा और फ़िलहाल इस बात को लेकर पुख्ता जानकारी नहीं है कि सोनी इस दौरान अपने नए Xperia XA3, Xperia XA3 Ultra और Xperia L3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर ही दें. लेकिन इसे लेकर ख़बरें पिछले कई दिनों से चल रही है. हालांकि इससे पहले कंपनी पिछले साल के कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 में Sony Xperia XA2, Sony Xperia XA2 Ultra और Sony Xperia L2 को पेश कर चुकी है.
संभावित स्पेसिफिकेशन…
Sony Xperia XA3 और Xperia XA3 Ultra अनुमानित एंड्रॉयड 9 पाई के साथ दस्तक दे सकते हैं. वहीं आपको एक्सपीरिया एक्सए3 और Sony Xperia XA3 Ultra में क्रमश: 5.9 इंच (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले और 6.5 इंच (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगी. जबकि कंपनी स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Xperia XA3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दे सकती है. सभी फ़ोन में कंपनी द्वारा 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज प्रदान की जा सकती है. फिलहाल स्मार्टफोन से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है.