टैटू बनवाने जा रहे हैं तो पहले अच्छे से करे लें रिसर्च
टैटू करवाना आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि टैटू कराते समय कोई दिक्क्त ना आये. अगर आप शौक रखते हैं तो अच्छे रिसर्च का होना भी ज़रूरी है. अगर आपने प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट और अच्छे डिज़ाइन का चुनाव नहीं किया तो आपका टैटू आपके लिए मुसीबत बन सकता है. इसलिए जान लें ये बातें जो हम आपको बताने जा रहे हैं. सबसे पहले तो आप ऐसे टैटू पार्लर में जाएं जहां पर जाने के बाद भविष्य में आपको पछताना ना पड़े.
सबसे पहले ये तय कर लें कि क्या सच में आपको टैटू बनवाने की ज़रूरत है. क्योंकि ये जीवन भर आपके साथ रहेगा.
अलग अलग लोगों में दर्द को बर्दाश्त करने की क्षमता भी भिन्न होती है. बेहतर होगा आप पहले ही जान लें कि आपका स्तर कितना है. किसी को देखकर ये तय ना करें कि आपको भी बनवाना है.
अपने टैटू के लिए डिज़ाइन चुनना एक सबसे कठिन काम है और खासतौर से जब आप पहली बार इस काम के लिए जा रहे हों. ये ना भूलें कि आपका टैटू आपके बारे में काफी कुछ बयां कर देता है.
टैटू बनवाने जाने से पहले ये फैसला करें की आपके टैटू का डिज़ाइन शरीर के किस हिस्से में होगा. शरीर के जो हिस्से खुले रहते हैं उन्हें चुनने से पहले दो बार सोच लें. ये भी याद रखें कि शरीर के अलग अलग हिस्से में दर्द झेलने की क्षमता भी अलग अलग होती है.