दिल्ली पुलिस को इस डांस, स्टूडेंट के इस ग्रुप के पास से लगभग 23 से ज्यादा गाड़ियां बरामद हुई
दिल्ली पुलिस ने डांस अकादमी चलाने वाले एक डांस टीचर और स्टूडेंट को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस को इस डांस, स्टूडेंट के इस ग्रुप के पास से लगभग 23 से ज्यादा गाड़ियां बरामद हुई है. इनका तीसरा साथी भी पकड़ा गया जो मेरठ का रहने वाला है.
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक 15 जनवरी को एक सूचना के बाद पुल प्रह्लादपुर इलाके से 22 साल के शुभम और 20 साल के सूरज को पकड़ा गया है. दोनों जिस बाइक पर थे वो भी चोरी की थी. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो अपने एक और साथी दीपक कश्यप के साथ दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी दिल्ली से बाइक चोरी करते हैं. उसके बाद गाजियाबाद से दीपक को भी गिरफ्तार किया गया. तीनों ने अब तक 100 से ज्यादा बाइक चोरी की है. गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि चोर बाइक को मेरठ में 5000 रुपए में बेच देते थे.
19 वाहनों के मामले सुलझे
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की शिनाख्त शुभम उर्फ डांसर(22)निवासी सहारनपुर यूपी, सूरज उर्फ यूवी (20)निवासी कनौज यूपी, दीपक उर्फ बांटी (26)निवासी मेरठ यूपी के रूप में हुई है. साउथ ईस्ट जिला के डीसीपी चिन्मय विस्वाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 19 वाहन चोरी के मामले सुलझा लिए है.
100 से ज्यादा बाईक चोरी की वारदात को अंजाम
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए तीनों आरोपी अब तक सौ से ज्यादा बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. आरोपी बाइक चोरी करने के बाद उसे मेरठ में बेच दिया करते थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि शुभम उर्फ डांसर नामक आरोपी इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. शुभम ने पूछताछ में बताया कि वह तीन से चार साल पहले डांस सिखाने के लिए दिल्ली आया था और उसने करीब एक साल पहले प्रहलादपुर इलाके में मुस्कान डांस अकेडमी खोली थी.
खर्चे पूरे करने के लिए अपनाया जुर्म का रास्ता
शुभम ने बताया कि उसके खर्चा बेहद बढ़ गया है ऐसे में वह अपने खर्चे को पूरा करने के लिए दीपक नामक वाहन चोर से मिला और वह उसके बाद दीपक के साथ मिलकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था इसके बाद यह लोग बाइक मेरठ में बेच दिया करते थे. वहीं,पकड़ा गया आरोपी सूरज उर्फ यूवी शुभम के डांस एकेडमी में डांस सिखाने आया था लेकिन वह फीस नही दे पा रहा था जिसके चलते शुभम ने उसे मोटी कमाई का लालच देकर अपने साथ बाइक चोरी की वारदात में शामिल कर लिया.
यह लोग रिसीवरों द्वारा की जाने वाली डिमांड में दिल्ली से बाइक चोरी किया करते थे, फिर इन बाइकों को मेरठ में रिसीवरो बेच दिया करते थे. जहां ज्यादातार चोरी की बाइकों को ध्वस्त करने के बाद उनके पार्ट्स निकाल कर बेच दिया करते थे.
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
पुलिस को जांच में पता चला है कि पकडा गया आरोपी दीपक वाहन चोर है और वह पहले भी तीन बार वाहन चोरी के मामले में साल 2017 में गिरफ्तार हो चुका है. यह शुभम और सूरज के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था और इसके बाद मेरठ में रिसीवरों को चोरी की बाइक बेच दिया करता था. वही रिसीवरों से बात चीत दीपक की होती थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक पर पहले से तीन मामले दर्ज है.