उत्तरी आयरलैंड: कार विस्फोट को लेकर पुलिस का बयान- धमाके के लिए ‘न्यू इरा’ जिम्मेदार
उत्तरी आयरलैंड शहर लंदनडेरी में हुए संदिग्ध कार विस्फोट के बाद स्थानीय पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस इस धमाके के पीछे असंतुष्ट समूह ‘न्यू इरा’ को जिम्मेदार मान रही है.
उत्तरी आयरलैंड की पुलिस सेवा ने बताया कि दो युवकों को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य लोगों को शाम में हिरासत में लिया गया.
संदिग्ध बम धमाका शनिवार को रात आठ बजकर 10 मिनट पर हुआ था जब पुलिस इलाके को खाली करा रही थी. उन्हें शहर के कोर्टहाउस के बाहर एक विस्फोटक उपकरण के लगे होने की सूचना मिली थी. विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था.
उत्तरी आयरलैंड पुलिस सेवा के सहायक प्रमुख कॉन्स्टेबल मार्क हेमिल्टन ने कहा कि उनकी जांच न्यू इरा के ईर्द-गिर्द घूम रही है. लंदनडेरी पिछले तीन दशकों से उत्तरी आयरलैंड में होने वाली सांप्रदायिक हिंसा का केंद्र रहा है