बलूचिस्तान: तेल से लदे ट्रक और एक बस के टकराने से हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई , 16 लोग घायल हो गए

 पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तेल से लदे ट्रक और एक बस के टकराने से हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हब के पास लसबेला जिले में यह हादसा हुआ है. पुलिस ने आगे बताया कि यह घटना सामने से आ रहे ट्रक के बस को टकराने से हुआ है. कराची से पंजगुर जा रही बस में 40 लोग सवार थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”ट्रक में ईरानी ईंधन होने के कारण हादसे के बाद वहां भीषण आग लग गई. जिससे बस में कुछ यात्री फंस गए.”

उन्होंने आगे बताया कि , ” आग लगने के बाद यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे, लेकिन जल्दबाजी के कारण कई लोग अंदर ही रह गए. जिसके चलते हादसे में जो लोग बच सकते थे वह भी अंदर फंसे होने के कारण जान नहीं बचा सके.” अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के बाद मौके पर पहुंची टीम ने 26 शव बरामद कर लिए हैं. वहीं कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” 

Related Articles

Back to top button