साड़ी पर जूड़ा बनाने का सोच रही हैं तो अपनाएं ये स्टाइल्स

महिलाएं किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाती है तो साडी पहनना ही पसंद करती हैं. यहाँ तक की कई बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ भी स्पेशल इवेंट्स पर साडी में ही नजर आती हैं. साड़ी पर जुड़ा ही अच्छा लगता है और इसे बनाने के लिए भी का तरीके होते हैं. अगर आपको भी नहीं मिल रहा जुड़ा बनाने का कोई तरीका तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ अलग तरह के जुड़े. यह आपके लुक को और भी आकर्षक बनाएगा. तो आइये जानते हैं इन हेयरस्टाइल के बारे में. 

* स्ट्ड जूड़ा 
यह जूडा, बालों को बिखरने नहीं देता है और इसे साधारण जूड़े की तरह ही लगाया जाता है. बस आपको कोई अच्छी सी क्लिप लगानी होती है ताकि जूड़ा सूना न लगे.

* हेयर पफ़ पोनीटेल 
बालों में हल्का सा पफ बनाएं और पोनीटेल बनाएं. यह लुक काफी खास लगता है और उम्र भी कम लगती है.

* ट्वीस्टेड जूड़ा
विंटेज लुक के लिए ये जूड़ा सबसे खास होता है. इसे आपको पिन से कसना पड़ता है और यह फैंसी साड़ी पर बनाया जाता है. किसी भी पारंपरिक परिधान पर यह अच्छा नहीं लगता है.

* प्लेटेड बन 
साइड से खजूर चोटी बनाकर उसे जूड़े का रूप देना, हल्के अवसरों पर पहनी जाने वाली साड़ी पर बेहद खास लगता है.

* एम्बेल्लीस्ड 
जूड़ा ब्रेडेड बन में आप लिली या गुलाब को साइड टक कर लें. यह हल्दी की रस्म या मेंहदी की रस्म के दौरान पहनी जाने वाली साड़ी में बहुत अच्छा लगता है.

Related Articles

Back to top button