लगातार आठवें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या हैं आज के रेट
लगातार आठवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती हुई है. पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 11 पैसे की कटौती हुई है. 28 जनवरी के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 83 पैसे की कमी हुई है. वहीं, डीजल की कीमत में 49 पैसे की कमी हुई है. नई कीमत सुबह 6 बजे से लागू है.
एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 70.44 रुपये, मुंबई में 76.08 रुपये, कोलकाता में 72.55 रुपये, चेन्नई में 73.11 रुपये है. वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत दिल्ली में 65.51 रुपये, मुंबई में 68.59 रुपये, कोलकाता में 67.29 रुपये और चेन्नई में 69.20 रुपये है.
शहरों के नाम | पेट्रोल/लीटर | डीजल/लीटर |
दिल्ली | ₹70.44 | ₹65.51 |
मुंबई | ₹76.08 | ₹68.59 |
कोलकाता | ₹72.55 | ₹67.29 |
चेन्नई | ₹73.11 | ₹69.20 |
नोएडा | ₹70.33 | ₹64.75 |
नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 12 पैसे घटकर 70.33 रुपये और डीजल की कीमत 9 पैसे घटकर 64.75 रुपये है.