ट्रोलर पर भड़कीं मीरा राजपूत कपूर, कहा- ‘हर बात को लेकर गंभीर होने का कोई मतलब नहीं’
अपनी बेटी मीशा की बालों पर कलर करने वाली तस्वीर साझा करने को लेकर ट्रोल होने के बाद अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर ने कहा है कि हर बात को लेकर गंभीर होने का कोई मतलब नहीं बनता. हेल्पिंग हैंड एक्जीबीशन सह फंडरेजर कार्यक्रम के दौरान बुधवार को मीरा ने मीडिया को बताया, ‘वह कलर नहीं था. वह रेगुलर पेंट था.’
लेकिन, यह तस्वीर लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने मीरा की आलोचना शुरू कर दी. इस तस्वीर पर ट्रोल होने के बाद मीरा ने मीशा की दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “रिलैक्स, यह टेम्परेरी है. मेरे पांच साल के होने तक इंतजार कीजिए.”