लगातार 5वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या है आज का रेट

 अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ रही कीमत का असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. 9 फरवरी के बाद से  लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ रही है. रविवार को लगातार चौथे दिन कीमत में उछाल आया है. महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर तक का उछाल आया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे और डीजल की कीमत में 12 पैसे का उछाल आया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि फिलहाल यह ट्रेंड जारी रहेगा, क्योंकि OPEC और तेल उत्पादक अन्य देशों ने उत्पादन कम कर दिया है. ऐसा निवेशकों को लुभाने के लिए किया जा रहा है.

दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसा महंगा होकर 70.76 रुपये और डीजल 12 पैसा महंगा होकर 65.98 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 76.39 रुपये और डीजल की कीमत 69.09 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 72.86 रुपये और डीजल की कीमत 67.76 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 73.45 रुपये और डीजल की कीमत 69.70 रुपये है. नोएडा में पेट्रोल 70.59 रुपये और डीजल 65.16 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल 71.50 रुपये और डीजल 65.65 रुपये है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटल डीजल/लीटर
दिल्ली ₹70.76 ₹65.98
मुंबई ₹76.39 ₹69.09
कोलकाता ₹72.86 ₹67.76
चेन्नई ₹73.45 ₹69.70
नोएडा ₹70.59 ₹65.16
गुरुग्राम ₹71.50 ₹65.65

सऊदी-रूस की बड़ी कटौती

ओपेक के सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ता देश सऊदी अरब ने मार्च तक अपने उत्पादन में 5 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती का ऐलान किया है. रूस ने भी अपने उत्पादन में बड़ी कटौती की तैयारी की है. इसका असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ेगा. इसके बाद घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ना तय माना जा रहा है.

70 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकते हैं दाम

ओपेक देश की तरफ से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले के बाद इसके दामों में तेजी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत में 1.68 प्रतिशत बढ़कर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 55.98 डॉलर प्रति बैरल पर चल रही हैं. कच्चे तेल की कीमतों का यह हाई लेवल है. जानकारों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच सकता है.

Related Articles

Back to top button