पुलवामा में हुए हमले के बाद जब पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्दू ने पाकिस्तान का बचाव करते हुए बयान दिया तो लोगों का गुस्सा उनपर भड़क उठा. इसके बाद से लगातार सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सिद्दू को फेमस कॉमेडी शो से निकालने की मांग की जाने लगी. जब इस मामले पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी राय रखी तो वह भी सवालों में घिर गए. लेकिन अब इन दोनों के साथ काम करने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इस मुद्दे पर एक नई बात कही है.
कृष्णा ने जी न्यूज से हुई बात में कहा, ”मुझे नहीं पता क्या चल रहा है लेकिन फ़िल्हाल देश में माहौल ठीक नहीं सब शोक में हैं. हालांकि अर्चना पूरन सिंह के साथ हम शूट कर चुके हैं
लेकिन अर्चना ने किसी मीडिया को कहा है कि अभी तक उन्होंने पूरी तरह कोंट्रेक्ट साइन नहीं किया है लेकिन फिर भी मैं चैनल से बात करके ही कुछ कमेंट कर सकता हूं.”