पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी छात्रों के साथ हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है
पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी छात्रों के साथ हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए सहमति भी जाहिर कर दी है। एक वकील की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगी।
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद कई जगहों से कश्मीरी छात्रों पर हमले और उनके साथ हिंसा की ख़बरें आईं।
पुलवामा में सीआरपीएफ़ काफ़िले पर हमले के बाद देश में कुछ जगहों पर कश्मीरी लोगों को निशाना बनाया गया है। ख़ास तौर से उत्तराखंड और हरियाणा में इन छात्रों पर हमले की ख़बरें आई हैं। ऐसे समय में कई लोग इनकी मदद के लिए आगे आए हैं। चंडीगढ़ में कश्मीरी छात्रों को ऐसे ही एक मकान में शरण दी गई है और कुछ गुरुद्वारों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है।