ई-कॉमर्स वेवसाइट Flipkart पर इन दिनों Mobile Bonanza sale का आयोजन किया जा रहा है
ई-कॉमर्स वेवसाइट Flipkart पर इन दिनों Mobile Bonanza sale का आयोजन किया जा रहा है। यह सेल 19 फरवरी से शूरू हो गया है। इस सेल में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor के चुनिंदा स्मार्टफोन्स के अलावा LG के प्रीमियम डिवाइस पर ऑफर दिया जा रहा है। यह सेल 19 फरवरी से लेकर 23 फरवरी के बीच चल रही है। इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन्स पर 45 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स को बैंक के तरफ से अतिरक्त डिस्काउंट और ईएमआई का भी विकल्प दिया जा रहा है।
Honor 10 Lite
Honor 10 Lite को भारत में इसी साल लॉन्च किया गया है। यह फोन मिड बजट रेंज के यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Realme 2 Pro से है। Honor 10 Lite, Honor के Lite सीरीज का लेटेस्ट वेरिएंट है। इसका पिछला वेरिएंट Honor 9 Lite पिछले साल शुरुआती महीने में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसे वाटरड्रॉप या ड्यूड्रॉप नॉच फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो इस फीचर के साथ लॉन्च हुआ है। साथ ही इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9 Pie दिया गया है।
Honor 10 Lite के 4GB+64GB वेरिएंट को आप इस सेल में 13,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर कुल मिलाकर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Honor 9N
यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 659 प्रोसेसर 3 GB और 4 GB रैम से लैस है। इसमें 32 GB, 64 GB और 128 GB स्टोरज वेरिएंट उपलब्ध हैं। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस सेल में फोन के 3GB+32GB वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर कुल 5,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं फोन के 4GB+64GB वेरिएंट पर भी 5,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस फोन को आप 10,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Honor 9 Lite
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.65 इंच का आइपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में काफी पतला बेजल दिया गया है। फोन ऑक्टाकोर किरीन 659 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में दो रैम ऑप्शन्स 3GB और 4GB के साथ ही दो स्टोरेज ऑप्शन्स 32 GB और 64 GB दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के 3GB वेरिएंट पर 5,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस वेरिएंट को आप 8,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, फोन के 4GB वेरिएंट पर भी 5,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस वेरिएंट को आप 10,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा Honor 7A और Honor 7S को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Honor 7A को आप 7,999 रुपये की कीमत में खरीद ससते हैं, वहीं Honor 7S की कीमत 5,999 रुपये है।
LG V30+
LG V30+ के सिल्वर और ब्लैक दोनों ही कलर वेरिएंट्स को आप 24,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को 60,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में QHD+ डिस्प्ले फीचर भी दिया गया है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है।