PM मोदी रविवार को कांग्रेस के गढ़ अमेठी पहुंचेंगे, यहां पर वह कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे
पीएम मोदी रविवार को कांग्रेस के गढ़ अमेठी पहुंचेंगे. यहां पर वह कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वह इस दौरान अमेठी को 538 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. पीएम मोदी अमेठी में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी पहले पटना में दोपहर 12 बजे संकल्प रैली करेंगे. इसके बाद उन्हें यूपी के अमेठी में 3:30 बजे पहुंचना है.
पहले पटना में रैली
पटना के गांधी मैदान में दोपहर 12 बजे होने वाली सत्तारूढ़ गठबंधन की संकल्प रैली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री तथा लोजपा नेता रामविलास पासवान भी संबोधित करेंगे. राजग के तीनों प्रमुख नेता राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे जहां लोकसभा की 40 सीटें हैं.
भाजपा के बिहार प्रभारी यादव ने दावा किया कि शनिवार की रैली गांधी मैदान में लोगों की मौजूदगी के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी. राज्यसभा सदस्य यादव ने कहा कि एक नये, मजबूत, समृद्ध और सुरक्षित भारत के निर्माण का संकल्प लेने के लिए कल राजग की रैली आयोजित की जा रही है. हमें भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व है जो कल भारत लौटे. हम इसके लिए सरकार और प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हैं.’
अमेठी को देंगे 538 करोड़ की सौगात
अमेठी के जिलाधिकारी आरएम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार शाम 5 बजे गौरीगंज के कौहार में 53729.69 लाख रुपये की 17 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे जिसमें 8 योजनाओं का शिलान्यास तथा 9 का लोकार्पण होगा. यहीं पर प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इस दौरान वह मुंशीगंज आर्डिनेंस फैक्ट्री की नयी इकाई की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी के स्वागत मे अमेठी भगवा रंग मे रंगी नजर आ रही है. लंबे समय से गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी में कल प्रधानमंत्री अनेक विकास योजनाओं की शुरूआत करेंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी गौरीगंज के कौहर इलाके में भारत एवं रूस के सहयोग से बनने वाली राइफल प्लांट की आधारशिला रखेंगे. अमेठी बाईपास, केंद्रीय विद्यालय सहित कई योजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्लाशनिकोव राइफल निर्माण इकाई का उद्घाटन करने के लिये रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में होंगे. उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अमेठी और क्षेत्र के लिए कई अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री अमेठी के कौहार में भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड भारत के आयुध कारखाने और एक रूसी कंपनी के बीच संयुक्त उद्यम है. यह कोरवा आयुध कारखाने में क्लाशनिकोव राइफलों की अंतिम श्रृंखला का उत्पादन करेगा. प्रधानमंत्री बिजली उत्पादन, शिक्षा, स्वास्थ्य और विनिर्माण क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे. बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं से अमेठी क्षेत्र को प्रत्यक्ष लाभ होगा. मोदी कौहार में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे.