Samsung ने हाल ही में Galaxy M30, Galaxy A30 और Galaxy A50 को लॉन्च किया
दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने हाल ही में Galaxy M30, Galaxy A30 और Galaxy A50 को लॉन्च किया है। इन सभी की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लगभग एक जैसी ही हैं। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इनमें से आपके लिए कौन-सा फोन ज्यादा बेहतर है इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। ये तीनों फोन्स 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं। अगर आप 20,000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Galaxy M30, Galaxy A30 और Galaxy A50 पर भी विचार कर सकते हैं।
Galaxy M30 बनाम Galaxy A30 बनाम Galaxy A50: डिजाइन
डिजाइन में ये तीनों स्मार्टफोन्स कई मामलों में एक जैसे हैं, लेकिन काफी अलग भी हैं। Galaxy M30 को ग्रेडिएंट फिनिश के साथ प्लेन कलर्स में पेश किया गया है। Galaxy A30 की बात करें तो यह अल्ट्रा-ग्लॉसी और रिफ्लेक्टिव फिनिश के साथ पेश किया गया है। वहीं, Galaxy A50 को प्रिज्म कलर के साथ पेश किया गया है। इसके बैक पैनल पर रेनबो डिजाइन उपलब्ध है। ऐसे में A50 उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो अपने फोन को स्टेटस सिंबल के तौर पर दिखाना चाहते हैँ।
Galaxy M30 बनाम Galaxy A30 बनाम Galaxy A50: परफॉर्मेंस
Galaxy A50 को Exynos 9610 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में इसे बेहत माना जा रहा है, क्योंकि इसमें 4 Cortex-A73 कोर्स और 4 Cortex-A53 कोर्स मौजूद हैं। इसमें माली- G72-3 GPU दिया गया है। इसके चलते फोन में मल्टीटास्किंग और गेमिंग आसानी से की जा सकती है। वहीं, अगर Galaxy M30 की बात करें तो इसमें Exynos 7904 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर आपके दैनिक कामों के लिए तो सही है, लेकिन इसमें हार्डकोर गेमिंग नहीं की जा सकती है। अगर Galaxy A30 की बात करें तो इसमें पुराना Exynos 7885 चिपसेट दिया गया है। यह उन यूजर्स के लिए सही है जो दिनभर में औसत परफॉर्मेंस चाहते हैं। अब आते हैं सॉफ्टवेयर सेगमेंट पर। Galaxy A50 और Galaxy A30 को कंपनी के लेटेस्ट OneUI पर आधारति एंड्रॉइड 9 पाई के साथ पेश किया गया है। वहीं, Galaxy M30 को पुराने Samsung Experience 9.5 UI पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो के साथ पेश किया गया है।
Galaxy M30 बनाम Galaxy A30 बनाम Galaxy A50: कैमरा
Galaxy A50 के रियर में 25MP+5MP+8MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 25MP का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में अल्ट्रा-वाईड फोटोज ही नहीं बल्कि अल्ट्रा-वाइड वीडियोज का फोटोज भी उपलब्ध करवाया है। फोन में स्लो-मोशन फीचर बी मौजूद है। इसके फ्रंट कैमरा में भी लाइव फोकस फीचर दिया गया है। कैमरा परफॉरमेंस की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा से अच्छी पिक्चर्स आती है। इसमें AR इमोजी का फीचर भी उपलब्ध है। इसका रियर कैमरा लो-लाइट में भी ठीक परफॉर्म करता है। ओवरआल, फोन की कीमत के अनुसार, इसके फ्रंट और रियर कैमरा आपको निराश नहीं करेंगे।
Galaxy A50 के रियर में 25MP+5MP+8MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 25MP का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में अल्ट्रा-वाईड फोटोज ही नहीं बल्कि अल्ट्रा-वाइड वीडियोज का फोटोज भी उपलब्ध करवाया है। फोन में स्लो-मोशन फीचर बी मौजूद है। इसके फ्रंट कैमरा में भी लाइव फोकस फीचर दिया गया है। कैमरा परफॉरमेंस की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा से अच्छी पिक्चर्स आती है। इसमें AR इमोजी का फीचर भी उपलब्ध है। इसका रियर कैमरा लो-लाइट में भी ठीक परफॉर्म करता है। ओवरआल, फोन की कीमत के अनुसार, इसके फ्रंट और रियर कैमरा आपको निराश नहीं करेंगे।
Galaxy M30 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन के रियर कैमरे से आप लो लाइट में भी अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर मौजूद है। इसमें लाइव फोकस और एआर स्टीकर्स भी दिए गए हैं।
Galaxy M30 बनाम Galaxy A30 बनाम Galaxy A50: बैटरी
Galaxy M30 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। आपके पूरे दिन के यूसेज के हिसाब से अच्छी है। वहीं, अगर Galaxy A30 और A50 की बात करें तो इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। औसत इस्तेमाल करने पर फोन एक दिन तक चल सकता है। तीनों ही फोन्स USB-C ports और 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं।