एक बार फिर शाओमी के 49 इंच की टीवी की कीमत में हुई कटौती, मिलेगी ये सुविधाएं

शाओमी द्वारा भारत में Mi TV 4A Pro 49 की कीमत को कम कर दिया गया है. कीमतों में कटौती के बाद एंड्रॉयड बेस्ड Mi टीवी मॉडल की कीमत अब 29,999 रुपये रह गई है. मतलब कि इस टीवी की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है. नई कीमत में ग्राहक इस टीवी को अमेजन, फ्लिपकार्ट, एमआई की वेबसाइट और एमआई होम स्टोर्स से खरीद सकेंगे. इसकी असल कीमत 29,999 रु है. 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग को टक्कर देने के लिए शाओमी ने नए 4K UHD स्मार्ट टीवी रेंज से मुकाबले में Mi TV 4 Pro 55-इंच की भी कीमत घटाई थी. कीमत कम होने की जानकारी ग्लोबाइल वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने प्रदान की है. 

बताया जा रहा है कि शाओमी द्वारा इससे पहले Mi TV 4 Pro 55 की कीमत घटाई जो कि अब 47,999 रुपये में मिल जाएगी. इससे पहले कंपनी ने  Mi TV 4A Pro 49 की कीमत को 31,999 रुपये से घटाकर 30,999 रुपये की थी, मतलब कि इसकी कीमत में अब तक कुल 2 हजार रु की कमी कर दी गई है. वहीं उस वक्त कंपनी ने Mi TV 4C Pro 32 की भी कीमत 2,000 रुपये घटाकर 13,999 रुपये कर दी थी. अब तक शाओमी ने कई टीवी के दाम घटा दिए हैं. साथ हे उस दौरान  TV 4A 32 की कीमत में 1,500 रुपये की कटौती हुए थी. कीमत में कटौती के बाद इस टीवी की कीमत 12,499 रुपये फ़िलहाल है.

Related Articles

Back to top button