शारदा घोटाले में सुनवाई आज

 शारदा चिट फंड घोटाले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक से पूछा था कि वह दो हफ्ते में बताएं कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर रहे राजीव कुमार ने सबूतों से कैसे छेड़छाड़ की थी। सर्वोच्च अदालत ने इस बाबत सीबीआई निदेशक को हलफनामा भी देने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 26 मार्च की तारीख निर्धारित की थी। 

गौरतलब है कि सीबीआई इस मामले में राजीव कुमार से शिलांग में लंबी पूछताछ कर चुकी है। राजीव कुमार से पूछताछ की कोशिशों में उस वक्त नाटकीय मोड़ आया था जब केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम कोलकाता में पुलिस अधिकारी के आवास पर पहुंची थी। उस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजीव ने कुमार का बचाव करते हुए सीबीआई की पूछताछ की कोशिशों पर पानी फेर दिया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि राजीव कुमार ने मामले से जुड़े साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश की है।

Related Articles

Back to top button